menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Patna News: नगर निगम जारी करेगा 200 करोड़ का Municipal Bond; नासिक मॉडल पर बनेगा आत्मनिर्भर पटना

9 0
latest

Patna News: शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नासिक व अन्य शहरों की तर्ज पर पटना नगर निगम (PMC) म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की तैयारी में है. निगम मुख्यालय में सोमवार को आयोजित मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की 19वीं साधारण बैठक में करीब 200 करोड़ रुपये तक का म्युनिसिपल बॉन्ड (Municipal Bond) जारी करने का प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में कुल 167 प्रस्ताव पास किए गये. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृत 2.0 व अन्य शहरी विकास योजनाओं के तहत जलापूर्ति, सीवरेज, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण व नागरिक सुविधाओं के उन्नयन के लिए बड़े पैमाने पर पूंजी की जरूरत है.

बता दें कि, बढ़ती आबादी व शहरीकरण की जरूरतों को देखते हुए नगर निगम अपने वित्तीय स्रोतों का विस्तार करना चाहता है, ताकि शहर को आधुनिक और ‘स्मार्ट’ बनाया जा सके. इसी उद्देश्य से बॉन्ड के जरिए लंबी अवधि के वित्तीय संसाधन जुटाने की योजना है. वहीं, निगम एक ऐसे ‘आत्मनिर्भरपटना’ की कल्पना कर रहा है, जहां तकनीक और बुनियादी ढांचा साथ-साथ आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें:

© Prabhat Khabar