अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी समेत छह वाहन जब्त
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयअवैध बालू खनन को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक जेसीबी मशीन, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और तीन ट्रैक्टर की डाला जब्त किये गये हैं. वहीं मौके से एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य शातिर धंधेबाज फरार हो गये. जानकारी के अनुसार कादिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग व स्थानीय पुलिस के सहयोग से सकरी नदी के जमुआवां इलाके में छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध बालू खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों........
