menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Dhurandhar Movie Review :अपने नाम को हर फ्रेम में सार्थक करती है यह रोमांचक स्पाई ड्रामा

10 0
07.12.2025

फिल्म -धुरंधर
निर्माता – आदित्य और लोकेश
निर्देशक – आदित्य धर
कलाकार – रणवीर सिंह,अक्षय खन्ना,अर्जुन रामपाल, संजय दत्त,आर माधवन,राकेश बेदी,सारा अर्जुन,गौरव गेरा,सौम्या टंडन और अन्य
प्लेटफार्म -सिनेमाघर
रेटिंग -तीन

dhurandhar movie review :2019 में रिलीज हुई फिल्म “उरी द सर्जिकल स्ट्राइक” के लिए नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुके निर्देशक आदित्य धर 6 साल के लम्बे अंतराल के बाद निर्देशन में फिल्म “धुरंधर” से वापसी की है.हाउ इज द जोश वाला सवाल दोहराएं तो जवाब इस बार भी हाई ही है.निर्देशक,निर्माता और लेखक आदित्य धर ने धुरंधर से एक बार फिर हाई एड्रीनलीन देशभक्ति ड्रामा परदे पर रच दिया है.जो शुरुआत से आखिर तक ना सिर्फ आपको बांधे रखती है बल्कि जमकर मनोरंजन भी करती है.

यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म के ट्रेलर में ही बता दिया गया था और फिल्म की शुरुआत 1999 में हुए कंधार हाईजैक से होती है. इस घटना का आईबी चीफ सान्याल (आर माधवन )पडोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहते हैं.सरकार की अपनी मजबूरियां है लेकिन जब आतंकी हमला साल 2001 में संसद तक पहुँच जाता है,तो भारत सरकार सान्याल के पाकिस्तान को मुँह तोड़ देने वाले जवाब यानी ऑपरेशन “धुरंधर”को हरी झंडी दे ही देती है. जिससे सतबीर,हमजा बन (रणवीर सिंह )अफगानिस्तान से होते हुए पाकिस्तान के ल्यारी में पहुँचता है. ल्यारी पर बादशाहत का मतलब कराची........

© Prabhat Khabar