जामताड़ा आरपीएफ थाना व बैरक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है
30 बेड का नया आधुनिक आरपीएफ बैरक का आइजी ने किया उद्घाटन, कहा – आरपीएफ थाने में है पुरुष एवं महिला हाजत, अनुसंधान कक्ष, स्टोर रूम, मालखाना व इंस्पेक्टर कक्ष – पूरे थाना परिसर सीसीटीवी से है लैस, आरपीएफ बैरक में है कुल आठ कमरे संवाददाता, जामताड़ा. नये जामताड़ा आरपीएफ थाना एवं पदस्थापित बल सदस्यों के आधुनिक सुविधा युक्त 30 बेड का नया आरपीएफ बैरक का उद्घाटन आइजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता एमिया नंदन सिन्हा ने किया. साथ में मुख्य रूप........
