सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर कार्य बंद कराया
बरकट्ठा. बरकट्ठा अडवार में कोशो से धोबारी भाया डुमरडीहा तक बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जीएसबी जंगली पत्थर व मिट्टी मिलाकर की जा रही है. मेटेरियल भी निम्म स्तर का है. जीएसबी में स्टोन........
