सीढ़ी से फिसल कर छत से गिरा दिव्यांग, मौत
दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं-गया रोड पर स्थित यादव कॉलोनी में सीढ़ी से पैर फिसलने से छत से गिरकर एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मालवार निवासी दिलकेश्वर सोनी के 45 वर्षीय पुत्र रामाशंकर सोनी के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही........
