Cooking Tips: जल गया खाना? अब मिनटों में दूर करें जले हुए खाने की स्मेल
Cooking Tips: रसोई में खाना बनाते समय कभी-कभी जरा-सी लापरवाही से सब्जी या दाल जल जाती है और उसके साथ ही पूरे घर में जली हुई गंध फैल जाती है. यह गंध इतनी तेज होती है कि खाने का स्वाद और मूड दोनों खराब हो जाते हैं. ऐसे में अक्सर हम सोचते हैं कि अब इस स्मेल से छुटकारा कैसे पाया जाए. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. कुछ आसान और घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने किचन को ताजा और फ्रेश बना सकती हैं. आइए जानते हैं वे आसान और कारगर........
