New Kendriya Vidyalayas 2025: बच्चों की शिक्षा में बड़ा कदम, देश में खोले जाएंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय
Kendriya Vidyalayas News: सरकार ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KVs) खोलने की मंजूरी दी है. इस योजना को कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने स्वीकृति दी है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. ये नए स्कूल (New Kendriya Vidyalayas 2025) मुख्य रूप से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे.
Ministry of Education, Government of India के अनुसार, इन 57 नए KVs के लिए कुल अनुमानित बजट 5,862.55 करोड़ रुपये है, जिसे अगले नौ सालों (2026-27 से) में खर्च किया जाएगा. इसमें से लगभग 2,585.52 करोड़ रुपये स्कूलों की बिल्डिंग और........
