Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? बॉक्स ऑफिस पर कौन राजा और कौन रंक
Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही बड़े बजट की मेगा फिल्में दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक लुभाने में नाकाम साबित हो रही हैं. शुरुआती दिनों में जोरदार शुरुआत के बाद अब दोनों फिल्मों की कमाई तेजी से गिर रही है. ऐसे में कमाई में कौन किसे मात दे रहा है, आइए बताते........
