Karwa Chauth Upay: शादी में आ रही रुकावट दूर करने के लिए करवा चौथ पर अविवाहित महिलाएं करें ये खास ज्योतिषीय...
Karwa Chauth Remedies: करवा चौथ 2025 का व्रत इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह पर्व केवल विवाहित महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि अविवाहित लड़कियों के लिए भी विशेष महत्व रखता है. पारंपरिक रूप से इसे पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए रखा जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ के दिन कुछ विशेष उपाय और टोटके भी हैं, जो विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. अगर कोई रिश्ता तय नहीं हो रहा या शादी बार-बार रुक रही है, तो ये छोटे उपाय बेहद लाभकारी साबित होते हैं.
अविवाहित महिलाओं के लिए यह उपाय विशेष रूप से शुभ माना गया है. करवा चौथ की शाम को शिव और पार्वती की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीपक जलाएं और मन में प्रार्थना करें कि आपकी शादी के रास्ते में कोई बाधा न आए. शिव-पार्वती का विवाह प्रेम, समर्पण और स्थायित्व का प्रतीक है. इस पूजा से विवाह योग मजबूत होता है और शुभ समाचार जल्दी मिलते हैं.
करवा चौथ पर अक्सर महिलाएं व्रत........
