राज्य सरकार के अत्यधिक सेस बढ़ाने से इसीएल वित्तीय संकट में : पूर्व मंत्री
चितरा. राज्य सरकार की कोयला पर अत्यधिक सेस लगाने के कारण झारखंड के कोयला खदानों के कोयले की मांग कम हो गयी है. यह बातें पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार शाम को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा कोयला में प्रति टन 450 रुपया अतिरिक्त (सेस) टैक्स लगाकर कोयले की कीमत बढ़ा दी है, जिससे इनदिनों........
