तीन महीने से खाली ‘मुख्य अभियंता’ की कुर्सी, झारखंड के सात जिलों में डैम मॉनिटरिंग ठप!
Chief Engineer Jharkhand, हजारीबाग, (आरिफ): उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय के जल संसाधन विभाग में तीन महीने से मुख्य अभियंता का पद खाली है. इस वजह से हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ समेत कुल सात जिलों में जलाशय और बड़े डैम की मॉनिटरिंग और रखरखाव का काम पूरी तरह ठप पड़ गया है. अधिकारी और किसान दोनों इस रिक्ति को गंभीर समस्या बता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, 31 मई 2025 को मुख्य अभियंता हेमंत कुमार लोहानी सेवानिवृत्त हुए थे. एक जून को जमील अख्तर को प्रभारी मुख्य अभियंता बनाया गया था, लेकिन वह भी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये. जिसके बाद से यह पोस्ट रिक्त है. मुख्य अभियंता के अधीन छह डिविजन हैं. इसमें बरही, हजारीबाग, बनासो........
