बोकारो में ढोरी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, गुमला के धर्माध्यक्ष बोले- माता सबकी, किसी धर्म विशेष की नहीं
Bokaro Dhori Mata, बोकारो, (राकेश वर्मा): ढोरी माता कोई जाति, धर्म या संप्रदाय की माता नहीं हैं, बल्कि वे हम सबकी माता हैं. देवियां किसी जाति या धर्म की नहीं होतीं, वे सबके लिए होती हैं. इस तीर्थ स्थल में जो भी श्रद्धालु आते हैं, माता सबको आशीर्वाद देती हैं. उक्त बातें गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष और मुख्य याजक लिनुस पिंगल एक्का (डी.डी.) ने रविवार को जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 आशा, आशीर्वाद और कृपा का वर्ष है. विश्वास है कि माता सभी की आशाओं को पूरा करेंगी. यहां से आज तक कोई भी व्यक्ति हताश या निराश होकर नहीं लौटा है. हमारे अंदर जो भी कमजोरियां हैं, उनके लिए हमें माता से क्षमा मांगनी चाहिए.
धर्माध्यक्ष लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि कुछ भावनाएं इतनी गहरी होती हैं कि उन्हें शब्दों में बयां करना कठिन होता है. माता मरियम आस्था का बंधन और प्रेम का अहसास हैं. भगवान हर जगह नहीं हो सकते,........





















Toi Staff
Penny S. Tee
Sabine Sterk
Gideon Levy
John Nosta
Mark Travers Ph.d
Gilles Touboul
Daniel Orenstein