झारखंड पुलिस की कामयाबी: दो इनामी नक्सली ने 200 जिंदा कारतूस के साथ किया सरेंडर
Jharkhand Naxal News, चतरा, (दीनबंधु): नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीएसपीसी के दो इनामी नक्सली एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप और रोहिणी गंझू ने शुक्रवार को चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के अनुसार, कुणाल के खिलाफ चतरा और पलामू में 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, रोहिणी के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
समाहरणालय स्थित........
