इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में एलन रांची का जलवा, 17 स्टूडेंट्स RMO के लिए चयनित
Allen Ranchi: इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड के पहले चरण इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM) के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रौशन किया है. एलन रांची सेंटर हेड हेमंत योगी ने बताया कि यहां के कुल 17 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रीजनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (RMO) स्टेज-2 के लिए क्वालिफाई किया है.
एलन रांची (Allen Ranchi) के छात्र आर्यन राज ने रांची रीजन में टॉप........
