2 करोड़ से नए रूप में निखरेगा बिहार का यह म्यूजियम, अत्याधुनिक लुक के साथ जानें क्या-क्या होगा खास
Bihar News: बिहार के भागलपुर संग्रहालय का 2 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसको भी लखीसराय में बनकर तैयार हुए अत्याधुनिक संग्रहालय जैसा लुक दिया जाएगा. योजना के तहत इसके पूरे भवन की मरम्मत कराई जाएगी. रंग रोगन, लाइट, मूर्तियों की सुरक्षा के लिए आकर्षक सेल्फ की भी व्यवस्था रहेगी.
बता दें कि भागलपुर संग्रहालय परिसर के अंदर बीचों बीच खुला आंगन है. इससे होकर बारिश का पानी, धूल व हवा संग्रहालय परिसर के अंदर प्रवेश करती है. योजना है कि आंगन को ढ़ककर इसके मध्य प्राचीन मूर्तियों को रखा जाएगा. वहीं, संग्रहालय के स्टोर में रखी प्राचीन मूर्तियों को प्रदर्शनी के लिए रखा........
