अनियमितता में राज्य खाद्य निगम के 12 अफसर निलंबित
संवाददाता, पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विभिन्न अनियमितताओं के आधार पर राज्य खाद्य निगम के 12 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें छह सहायक प्रबंधक एवं छह गुणवत्ता नियंत्रक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति किये जाने के संबंध में........
