सीटों के बंटवारे में लोस चुनाव में मिली जीत बनी आधार, अब प्रत्याशी पर मंथन
संवाददाता, पटनासीट शेयरिंग के बाद एनडीए के घटक दल लोजपा आर, हम और रालोमो की सीटें भी निर्धारित कर दी गयी हैं. सूत्रों के हवाले से हम चार सीटिंग सीटों के अलावा कुटुंबा और अतरी में प्रत्याशी उतार सकती है. लोजपा आर और रालोमो के वर्तमान में एक भी विधायक नहीं हैं. लोजपा आर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है. जबकि रालोमो ने लगभग प्रत्याशी तय कर दिये हैं.........
