नेपाल सीमा पर कमजोर नेटवर्क बना चुनौती, चुनाव से पहले सतर्क हुई बिहार पुलिस
नेपाली सिग्नल हावी होने से संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने और घुसपैठियों को फायदा पहुंचने की आशंका संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार पुलिस ने नेपाल से सटे थानों की नेटवर्क समस्या पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने ऐसे थानों की सूची तैयार करायी है, जहां मोबाइल नेटवर्क या तो बेहद कमजोर है या फिर नेपाली सिग्नल हावी हो जाते हैं. इस स्थिति को सुरक्षा........
