पाकिस्तान की हरकतों से परेशान IMF ने लोन के लिए क्यों लगाई ये शर्तें? जानिए,भारत–पाक तनाव का इससे क्या है संबंध
Pakistan And IMF : कंगाल हो चुके पाकिस्तान को अब एक और मार पड़ी है. सरकारी खजाना खाली होने के बाद से वह आईएमएफ ( International Monetary Fund, IMF) के दरवाजे पर उधार के लिए दस्तक देता रहता है, लेकिन अब आईएमएफ ने भी उसके सामने नई शर्तें रख दी है. आईएमएफ ने कहा है कि अगर उसे अपना लोन जारी रखना है तो उसे संस्था की 11 नई शर्तों को मानना होगा.
आईएमएफ ने अबतक पाकिस्तान को लोन देने से मना नहीं किया है, लेकिन आईएमएफ जब लोन देता है, तो वह यह भी देखता है कि उसके लोन की वापसी सुनिश्चत हो. आईएमएफ यह समझता है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां समस्या सिर्फ पैसे की नहीं है. पाकिस्तान में गुड गवर्नेंस की कमी है और भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से लोन की समय पर वापसी में दिक्कत हो सकती है.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein