पीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने किया रूट चार्ट जारी
– तीन नवंबर को कटिहार- पूर्णिया आवागमन करने वाले सभी वाहन वैकल्पिक रास्तों से चलेंगे कटिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिला अंतर्गत भसना चौक पर तीन नवंबर को आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग एरिया की व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर रूट चार्ट जारी की है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पूर्णिया से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी वीआईपी वाहन रौतारा टोल प्लाजा से सीधे एनएच 131 ए के रास्ते कटिहार की ओर कार्यक्रम स्थल से ठीक 500 मीटर पहले लेलहा चौक अंडर पास से यू-टर्न होकर एन एचए आई के रेस्टरूम एरिया के अंदर पार्क करेंगे. पूर्णियों से कटिहार कार्यक्रम में ड्यूटी हेतु आनेवाले पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट के वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग एरिया की व्यवस्था गोबिन्दपुर हटिया में की गयी है. जो कार्यक्रम स्थल से 01 किमी पहले पूर्णिया की ओर जाने वाले रोड में बांये तरफ है. जो गोबिंदपुर ओभरब्रिज से पहले बांयी तरफ सर्विस लेन से जा सकते है. पूर्णिया से कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-साधारण के वाहन पूर्णिया कि और से आनेवाले........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel