लालू यादव अपने बेटे व एनडीए देश के लिए लड़ रही लड़ाई : जनक राम
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र अंतर्गत कमला ऑयल सेंटर के समीप शनिवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम के अलावा बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने की. सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री जनक राम ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का निरंतर विकास हो रहा है. लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महागठबंधन अपने परिवार के लिए गठबंधन है. लालू यादव अपने बेटे की लड़ाई लड़ रहे हैं. एनडीए देश के........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel