‘दीदी, दीदी.. का लगाया नारा, फिर दी गालियां और कर दिया हमला’, बीजेपी नेताओं को किया लहुलहान
West Bengal News: उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित दुआर क्षेत्र के दौरे के दौरान भीड़ ने बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के हमले में दोनों नेता बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर है. मुर्मू और घोष बीजेपी नेताओं की उस टीम का हिस्सा थे जो आपदा प्रभावित दुआर क्षेत्र में मौजूदा हालात का आकलन करने और राहत वितरित करने के लिए गए थे. इसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया. जब सांसद और विधायक वहां से निकलने लगे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फेंके गए पत्थरों की चपेट में आने से सांसद खगेन मुर्मू के सिर में चोट लगी है.........
