Roasted Kaju Chaat Recipe: इस दिवाली ड्राइ फ्रूट को दें नया ट्विस्ट! बनाएं चटपटी और हेल्दी रोस्टेड काजू चाट
Roasted Kaju Chaat Recipe: दिवाली पर घर आए मेहमानों को कुछ अच्छा खिलाने के लिए इस बार बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. इस दिवाली अगर आप सारे मेहमानों को कुछ चटपटा और तीखा खिलाना चाहते हैं तो इस बार परेशान होने की जरूरत नहीं है. सिम्पल ड्राइ फ्रूट तो हर कोई दिवाली पर खिलाता है, लेकिन इस बार अपने मेहमानों को उन सिम्पल रोस्टेड काजू का चटपटा चाट बना कर दीजिए. ये एक ऐसी डिश है जो की नॉर्मल ड्राइ फ्रूट से काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है. मेहमानों को ये कुछ अलग और यूनिक लगेगा. आइए जानते हैं इस चटपटे चाट को कैसे तैयार कर सकते हैं.
रोस्टेड काजू........
