Bihar News: बिहार में यहां फैल रही लंपी स्किन डिजीज, पशुपालकों के बीच दहशत का माहौल
Bihar News: (मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा) पटना के बिहटा में कई गांवों में जानवरों के बीच लंपी जैसी स्किन डिजीज फैलने लगी है. अब तक 12 से अधिक पशु इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिससे पशुपालकों में दहशत और बेचैनी बढ़ गई है. गांव के पशुपालक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी गिर नस्ल की गाय अचानक बीमार पड़ गई. पूरे शरीर पर बड़े-बड़े घाव हो गए और हालत गंभीर हो गई. डॉक्टर ने लक्षण के आधार पर इसे लंपी जैसी बीमारी बताया.
डॉक्टर के अनुसार यह एक........
