Bihar Crime News: दहेज और अवैध संबंध के शक में नई नवेली दुल्हन की गई जान, 5 महीने पहले ही हुई...
Bihar Crime News: (मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा) दहेज की मांग और अवैध संबंध के शक ने एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली. बिहटा थाना इलाके में 22 वर्ष के पुनीता कुमारी की हत्या कर उसके शव को सोन नदी के किनारे जंगल में फेंक दिया गया. मृतका की शादी पांच महीने पहले ही गुड्डू कुमार उर्फ रोही, जो कि दोघरा छिलका के रहने वाले हैं , उनसे हुई थी. पुनीता का मायका बिक्रम आंध्रा चौकी है.
परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष गाड़ी,........
