Vande Bharat Express: पटना से नेपाल जाना हुआ आसान, जल्द पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Vande Bharat Express: बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दानापुर से जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से सीमांचल और नेपाल बॉर्डर से जुड़े लोगों को तेज और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
अनुमान है कि 15 या 17 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही इसका शुभारंभ हो सकता है.
दानापुर-जोगबनी रूट पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पटना से नेपाल बॉर्डर तक की दूरी बेहद आसान हो जाएगी. जोगबनी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित प्रमुख स्टेशन है, जहां से यात्री पैदल या वाहन से सीधे नेपाल प्रवेश कर सकते हैं.
अभी तक सीमांचल और नेपाल जाने वालों को घंटों तक की यात्रा करनी पड़ती थी। लेकिन वंदे भारत के शुरू हो जाने पर यह सफर महज आठ घंटे में पूरा हो सकेगा।........
