Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को, सीएम नीतीश पहले करेंगे निरीक्षण
Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन बिहार के लिए बड़ा क्षण होगा. सीमांचल इलाके की जनता वर्षों से इस एयरपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही थी. अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 या 11 सितंबर को निरीक्षण के लिए पूर्णिया पहुंचेंगे.
सीएम का यह दौरा न सिर्फ एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए होगा, बल्कि वे इलाके में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा पहले 8 सितंबर को प्रस्तावित था. लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे 10 या 11 सितंबर को पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उतरने के बाद वे सबसे पहले अंतरिम टर्मिनल भवन का निरीक्षण........
