Patna News: पटना में वायरल फ्लू का कहर, डॉक्टर्स बोले-बुखार के बाद भी 10 दिन नहीं छोड़ रही जिद्दी खांसी
Patna News: राजधानी पटना में वायरल फ्लू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. सर्दी, तेज बुखार और लगातार खांसी से जूझ रहे मरीजों की संख्या सरकारी और निजी अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है. IGMS, PMCH, NMCH, Patna AIMS और कई निजी अस्पतालों में ओपीडी लोड 25 से 40 फीसदी तक बढ़ गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि इस बार बुखार उतरने के बाद भी मरीजों को 7 से 10 दिन तक खांसी बना रहती है, जो संक्रमण की गंभीरता को दिखाता है. विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि यह इन्फ्लुएंजा ए के उपप्रकार H3N2 का प्रभाव हो सकता है, जिसकी निगरानी बढ़ा दी गई है.
IGMS के मेडिसिन विभाग में सामान्यतः 400–450 मरीज प्रतिदिन आते हैं, लेकिन इन दिनों यह संख्या 500 से ऊपर पहुंच गई है. इनमें 100–125 मरीज वायरल फ्लू के होते हैं. शिशु रोग विभाग में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है, जहां 100 में 35–40 बच्चे फ्लू से पीड़ित मिल रहे हैं.
PMCH के शिशु रोग विभाग में रोज 100–125 बच्चे पहुंच रहे हैं और उनमें से........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel