Patana Ravan Dahan : गांधी मैदान में उमड़ेगी भीड़, ट्रैफिक प्लान न समझे तो फंस जाएंगे जाम में
Patana Ravan Dahan : 2 अक्टूबर को पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान एक बार फिर रावण-दहन का गवाह बनेगा. दशहरा की परंपरा निभाने यहां लाखों की भीड़ जुटने वाली है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक के मोर्चे पर पुख्ता तैयारी की है. सड़क पर उतरने से पहले अगर आप प्लान नहीं समझेंगे, तो शहर की गलियों और चौराहों पर घंटों भटकना तय है.
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने साफ कहा है कि गांधी मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर बुधवार सुबह 11 बजे से ही विशेष व्यवस्था लागू हो जाएगी. इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन गाड़ियां और पासधारक वाहन ही मैदान के करीब आ सकेंगे. आम वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से घुमाकर भेजा जाएगा.
भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. डाकबंगला से जेपी गोलंबर तक का रास्ता सिर्फ........
