menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Bihar News: बिहार वालों को भूंकप के हर छोटे झटकों का भी मिलेगा Real-Time अलर्ट, बनेगी 6 नई ऑब्जर्वेटरी

13 0
01.12.2025

Bihar News: बिहार भूकंपीय जोखिम वाले राज्यों में शामिल है, ऐसे में छोटे-से-छोटे कंपन की सटीक निगरानी बेहद जरूरी है. इसी को देखते हुए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने राज्य में छह नई स्थायी भूकंपीय वेधशालाएं स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है. यह वेधशालाएं राज्य के भूकंप पूर्वानुमान, त्वरित निगरानी और आपदा तैयारी को और मजबूत कर देंगी.

एनसीएस ने जिन छह जिलों का चयन किया है, उनमें पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, सासाराम और औरंगाबाद शामिल हैं. ये वेधशालाएं ऐसे क्षेत्रों को कवर करेंगी जहां भूकंपीय गतिविधि बार-बार दर्ज होती है या जहां बेहतर मॉनिटरिंग की आवश्यकता महसूस की जाती रही है.........

© Prabhat Khabar