Bihar News: पटना से अरवल-औरंगाबाद सीधे जुड़ेंगे ट्रेन से, 3606 करोड़ की बड़ी रेल परियोजना शुरू
Bihar News: रेल मंत्रालय ने बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन के निर्माण के लिए 3606.42 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. पूर्व मध्य रेलवे को तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. परियोजना पूरी होने के बाद पटना से अरवल और औरंगाबाद के बीच रेल यात्रा सिर्फ डेढ़ से दो घंटे में पूरी हो सकेगी. यह कदम मगध और शाहाबाद क्षेत्र के विकास को भी नई गति देगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को हरी झंडी दी है. सीपीआरओ पूमरे सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्रस्ताव पर मंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द ही चालू हो जाएगा. 117 किलोमीटर लंबी इस नई रेल लाइन में कुल 14 स्टेशन और 10 हॉल्ट बनाए जाएंगे.
मौजूदा हालात में पटना........
