Bihar News: शराबी के घायल होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर पथराव
Bihar News:जमुई और वैशाली के बाद अब पश्चिम चंपारण के बगहा जिले में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. शराबबंदी कानून को लागू कराने के नाम पर पुलिस और उत्पाद विभाग गांव–गांव छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन हर बार यह कार्रवाई विवादों और हिंसा में बदल जाती है.
रविवार देर शाम धनहा थाना क्षेत्र के कथार गांव के पास उस समय बवाल मच गया, जब पुलिस की कार्रवाई में एक युवक घायल हो गया. आरोप लगते ही ग्रामीण भड़क उठे और उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो पर जमकर पथराव कर दिया.
घटना बांसी–धनहा मुख्य सड़क पर स्थित कथार गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को यूपी–बिहार सीमा के देवीपुर इलाके में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी. टीम छापेमारी के लिए गांव........
