Bihar Election 2025: नौकरशाहों की एंट्री से बदलेगा समीकरण,कोई पार्टी में तो कोई खुद की पार्टी बनाकर मैदान में
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 धीरे-धीरे प्रशासनिक गलियारों को भी चुनावी रणभूमि में बदलने लगा है. कई वरिष्ठ आइएएस, आइपीएस और आइआरएस अधिकारी वीआरएस लेकर राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. कोई सत्तारूढ़ दल का दामन थाम चुका है, तो कोई अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाकर जनता के बीच उतरने की राह पर है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो स्थापित राजनीतिक दलों से टिकट की जुगत में हैं.
नतीजा यह है कि इस बार नौकरशाही बनाम राजनीति की दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. ये सब संकेत हैं कि अब ‘फाइलों की दुनिया’ से निकलकर ये अफसर ‘जनता की अदालत’ में किस्मत आजमाने को तैयार हैं.
दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला और रोचक हो सकता है. इनकम टैक्स विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर रहे सुजीत सिंह ने 13 अक्टूबर को भाजपा का दामन थाम लिया. उनके मैदान में उतरने से राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी पहले से ही विधायक........
