Bihar Chunav 2025: चुनावी मैदान में नीतीश एक्टिव, तेजस्वी साइलेंट, क्यों सन्नाटे में है महागठबंधन?
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अपने चरम पर है. एक ओर एनडीए अपने प्रचार अभियान के साथ सड़कों पर उतर चुका है तो दूसरी ओर महागठबंधन की खामोशी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है. कभी सबसे पहले चुनावी वादों के जरिए माहौल बनाने वाले तेजस्वी यादव अब बैकफुट पर दिख रहे हैं. कांग्रेस के साथ तालमेल की खींचतान, घटक दलों में असहमति और प्रचार में सुस्ती— इन सबने तेजस्वी की “तेजी” को ब्रेक पर डाल दिया है.
कुछ महीने पहले तक तेजस्वी यादव की “चेंज मेकर यात्रा” बिहार की सियासत का केंद्र बनी हुई थी. उन्होंने जनता से एक के बाद एक बड़े वादे किए , हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली, हर महिला को ₹2500 की मासिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी जैसी घोषणाएं उनके एजेंडे के केंद्र में थीं.
इन वादों ने जनता के बीच उम्मीदें जगाईं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव करीब आया, महागठबंधन की आंतरिक राजनीति और असमंजस ने तेजस्वी की मुहिम को सुस्त कर दिया. एनडीए ने जहां समय रहते रणनीति तय कर ली, वहीं........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel