Kitchen Hacks: तेल से सन्न कोयला बन गई है कड़ाही, बस ये आसान टिप्स करें फॉलो – चुटकियों में होगी साफ
Kitchen Hacks: किचन में हर घर की कड़ाही समय के साथ तेल और धुएं के कारण काली और चिकनी हो जाती है और उस पर कोयले की जैसे काली मोटी परत जम जाती है. ऐसे में इसे साफ करना बहुत मुश्किल लगता है. लेकिन कुछ आसान किचन हैक्स की मदद से कड़ाही को पहले जैसी चमकदार और साफ बना सकती है.
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कड़ाही जल्दी और बिना झंझट के साफ हो जाए, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं.
अगर आपकी कड़ाही में जमी हुई काली परत हटानी हो, तो आलू की........
