Glass Bangles Buying Tips: कांच की चूड़ियां खरीदते समय रखें ये जरूरी बातें याद
Glass Bangles Buying Tips: भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में कांच की चूड़ियों का खास स्थान है. शादी-ब्याह, त्योहार या रोज़मर्रा के पहनावे में कांच की चूड़ियां न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती हैं बल्कि परंपरा और सौभाग्य का प्रतीक भी मानी जाती हैं. लेकिन अगर सही तरीके से चूड़ियां न खरीदी जाएं, तो वे पहनने में असहज हो सकती हैं या जल्दी टूट भी सकती हैं. इसलिए कांच की चूड़ियां खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
चूड़ियों का साइज सबसे अहम होता है. हमेशा उसी व्यक्ति के हाथ के अनुसार........
