Common Mistakes to Avoid in Exam: एग्जाम देते समय बच्चे करते हैं ये बड़ी गलतियां और फिर पछताते है
Common Mistakes to Avoid in Exam: बोर्ड परीक्षाएं और फाइनल एग्जाम का दौर शुरू होते ही छात्रों में तनाव बढ़ जाता है. कई बच्चे अच्छी तैयारी करने के बावजूद परीक्षा हॉल में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनके मार्क्स पर बुरा असर पड़ता है.एग्जाम सिर्फ ज्ञान का नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन का भी टेस्ट होता है. ऐसे में छात्रों को कुछ आम गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं परीक्षा के दौरान होने वाली वे 5 सबसे कॉमन गलतियां और उनसे कैसे बचा जाए.
अक्सर कुछ आसान सवाल देखकर स्टूडेंट्स सोच लेते हैं कि उन्हें सब आता है. इसी ओवर कॉन्फिडेंस में वे सवालों को ध्यान से........
