Kaimur News: नीतीश के सिर सेहरा बंधने से पहले उठी अर्थी, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
Kaimur News: शुक्रवार की देर शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के कटराकलां निवासी मुक्तेश्वर राय के 25 वर्षीय इकलौते पुत्र नीतीश कुमार राय का शव कटराकला एराजी इंग्लिश व भगवानपुर ग्रामीण सड़क के किनारे मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया और पूरे गांव का माहौल पल भर में गमगीन हो गया. यह घटना उस समय हुई जब प्रतिदिन की तरह नीतीश शुक्रवार की शाम अपने चाचा अभिराम राय को खाना पहुंचाने भगवानपुर बाइक से जा रहा था. हालांकि, नीतीश की मौत सड़क दुर्घटना में हुई या किसी ने उसकी हत्या की है, परिजनों में यह संशय बरकरार है. फिलहाल, इस घटना का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण नीतीश को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को बिना जानकारी दिये रात करीब 09:15 बजे लोग शव को लेकर वापस घर लौट गये. ग्रामीणों की माने तो पुत्र की मौत कैसे हुई, उसके पिता को समझना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा दिखाओ हमारे कलेजे के टूकड़े को कहां चोट लगी है, जब मृतक के शरीर से कपड़ा उतारा गया, तो सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान व कान से खून निकला दिखायी दिया. इसके बाद पिता को आशंका हुई कि नीतीश की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद फिर वे लोग शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel