Gopalganj: ‘मेरी किडनी खरीद लो’ ऑनलाइन गेम में 2 लाख हारने के बाद डॉक्टर के पास पहुंचा युवक
Gopalganj: बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हारने के बाद एक युवक अपनी किडनी बेचने के लिए डॉक्टर के पास पहुंच गया. दरअसल, सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सिरमाई गांव का रहने वाला सुजीत कुमार जो शादी-विवाह में वीडियोग्राफी का काम करता है, इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर “DBG” नामक ऑनलाइन गेम खेलने लगा. इसी गेम की लत ने उसे कर्जदार बना दिया और कर्ज........
