आजादी के 78 साल बाद बिहार के इस पंचायत में पहुंचेगी बिजली, 2026 में जगमग होंगे कई गांव
Bihar: बेतिया जिले के बलुआ पंचायत में आजादी के 78 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी. इसके लिए विभाग के तरफ से बिजली चालू करने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. विभाग के तरफ से मधुबनी सब ग्रिड से बिजली आपूर्ति करने के लिए दियारा में पोल लगाने के काम अंतिम दौर में चल रहा है. वही गांव में पोल पूर्व में ही लग गया था. इसको अंतिम रूप देते हुए चिन्हित स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी अंतिम दौर में है.
गांव में बिजली ना होने के बात कि जानकारी देते हुए गांव के मुखिया ने बताया कि बलुआ पंचायत में अभी तक बिजली नहीं आई हुई थी. मिट्टी का तेल नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कत होती........
