बिहार में कैंसर जांच अभियान ने बदली तस्वीर, गांव-गांव ‘सवेरा’ के उम्मीद की किरण
बिहार में पहली बार स्वास्थ्य सेवा का ऐसा जन अभियान देखने को मिला है जिसने गांव-गांव में नई उम्मीद जगाई है. सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने R S मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग अभियान चलाकर जीवन बचाने की ऐतिहासिक पहल की है. बिहार सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक स्वीकृति के साथ चल रहे इस अभियान के तहत अब तक राज्य के कई जिलों में 60 कैंप पूरे हुए है जिसमें 6,000 से अधिक लोगों की कैसर जांच की जा चुकी है और लगभग 325 लोगों में संदिग्ध होने की आशंका पाई गई. अभियान का उद्देश्य केवल जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद कैंसर की समय पर पहचान, जागरूकता बढ़ाना और गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क और किफायती इलाज सुनिश्चित करना है. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों और पांचों के सामुदायिक स्तरों पर स्क्रीनिंग कैंप........
