Jale Chaupal: वादों का हिसाब दो, जाले चौपाल में जनता ने नेताओं को घेरा, हुई गरमा-गरम बहस
Jale Chaupal Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को जाले विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. जाले प्रखंड के आनंदपुर चौक स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जनता ने नेताओं से सवाल किए और वादों पर जवाब मांगे. सत्ता पक्ष ने विकास कार्य गिनाए तो विपक्ष ने खुलकर सवाल किया.
लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले कई वादे किए गए थे, लेकिन उनका असर आज तक दिखाई नहीं देता. बेरोजगारी, सड़क,........
