Chirag Paswan: फिर ओवर कॉंफिडेंट हुए चिराग? youth विंग स्टेट प्रेसिडेंट ने दिए संकेत, अकेले लड़ने की हिम्मत है
Chirag Paswan: पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान यानी चिराग पासवान एक बार फिर से ओवर कॉन्फिडेंट होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चिराग पासवान की पार्टी के यूथ विंग के स्टेट प्रेसिडेंट की ओर से एक महत्वपूर्ण पोस्ट किया गया है. यह पोस्ट चिराग की मंशा को जाहिर करता है.
चिराग फैक्टर… ये फैक्टर बिहार की दिशा तय करता है, और इसका प्रमाण हमारा 100 % स्ट्राइक रेट है.. अकेले लड़ने की हिम्मत है… अकेले लड़ कर 137 सीट पर 6% से अधिक मत लाए…........
