Bihar JDU Candidate: जदयू में सिंबल बंटना शुरू, अबतक 4 को मिला टिकट, जानिए नाम
Bihar JDU Candidate: बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे के एलान के बाद से उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम शुरू हो गया है. सोमवार शाम को NDA एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना था. किसी वजह से यह प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दिया गया है. खबर आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 4 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. जिन उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है उनमें संतोष कुमार निराला, सिद्धार्थ पटेल, उमेश कुशवाहा और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं.
जदयू में सिंबल बांटना शुरू, अबतक 4 को मिला टिकट, संतोष कुमार निराला, सिद्धार्थ पटेल, उमेश कुशवाहा और सुनील कुमार की उम्मीदवारी तय © Prabhat Khabar





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
John Nosta
Grant Arthur Gochin