बिना आधार वेरिफिकेशन के इन 4 ट्रेनों में नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, दलालों पर नकेल कसने की तैयारी
Tatkal Tickets, ललित किशोर मिश्र: ट्रेनों के तत्काल टिकट को दलालों के कब्जे से मुक्त करने की दिशा में रेलवे ने ठोस कदम उठाया है. अब तत्काल टिकट के लिए आधार व मोबाइल नंबर के साथ रेलवे काउंटर तक पहुंचना होगा. यात्री का परिजन भी टिकट कटा सकता है. काउंटर पर आधार कार्ड पर जो नंबर है, उसपर ओटीपी आयेगा. इसे फीड करने के बाद टिकट मिल पायेगा. इस नयी व्यवस्था को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के अधिकारी ब्रज किशोर शर्मा ने 15 दिसंबर को आदेश जारी किया गया है. यह व्यवस्था मालदा डिवीजन के भागलपुर समेत सभी स्टेशनों........
