झारखंड में 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, कल से शुरू होगी खरीदारी
Paddy Procurement in Jharkhand: झारखंड सरकार ने लगभग 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. धान खरीद की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के लिए राज्य में कुल 783 धान क्रय केंद्र स्थापित किये गये हैं.
राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, सांसदों और विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में क्रय केंद्रों का दौरा करने और इस पहल की शुरुआत करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से धान 2,450 रुपए प्रति........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar