menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

भाजपा के ‘वार रूम’ से ममता बनर्जी के करीबी तक, ऐसा रहा है झारखंड में जन्मे प्रतीक जैन का सफर

13 17
09.01.2026

Who is Prateek Jain I-PAC: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट स्थित एक अपार्टमेंट में सुबह-सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. जिस अपार्टमेंट में छापेमारी हुई, वहां रेड के कुछ ही देर बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं और ईडी पर जमकर हमला बोला. इसके बाद प्रतीक जैन चर्चा में आ गये. लोगों में यह जानने की उत्सुकता जगी कि प्रतीक जैन हैं कौन? आईए, आपको बताते हैं कि प्रतीक जैन कौन हैं और कैसे ममता बनर्जी के करीबी बन गये.

समकालीन भारतीय राजनीति में पर्दे के पीछे काम करने वाले प्रमुख लोगों में आई-पैक के सह संस्थापक प्रतीक जैन का भी नाम है. उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘वार रूम’ में अहम भूमिका निभायी. बाद में वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल कांग्रेस का डिजिटल और जमीनी विमर्श तैयार करने से लेकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव तक में इसकी पतवार को मजबूती से थामे रखा.

फेसबुक पर 16 मई 2014 की एक तस्वीर है, जिसमें एक युवा अपने सहयोगियों के साथ विजयी नरेंद्र मोदी के बगल में खड़ा दिख रहा है. उनके........

© Prabhat Khabar