बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हिंसा से बंगाल में भड़का आक्रोश, बांग्लादेश उप उच्चायोग तक हिंदू हुंकार पदयात्रा
Protest Against Bangladesh: पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित हिंसा से बंगाल में भी लोगों का आक्रोश भड़क उठा है. गुस्साये लोगों ने मंगलवार को बांग्लादेश उप-उच्चायोग के कार्यालय तक मंगलवार को ‘हिंदू हुंकार पदयात्रा’ निकाली. हालांकि, पुलिस ने उन्हें उप-उच्चायोग तक जाने से रोक दिया.
बांग्लादेश उप उच्चायोग के सामने स्थिति नियंत्रण में है. वहां अवैध रूप से इकट्ठा होने की कोशिश करने वालों को हटा दिया गया है. अब तक इलाके में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. विदेशी राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर के घेराव के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उप-उच्चायोग कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शानकारियों को रोका, तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों की बीच झड़प हो गयी. बांग्लादेश उप उच्चायोग........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel