Oracle AI Boom: बेंगलुरु के तकनीशियन रातोंरात बने करोड़पति, एआई सौदों से मिला सुनहरा मौका
Oracle AI Boom: टेक कंपनी ओरेकल ने 10 सितंबर 2025 को अपनी एआई क्लाउड सेवाओं पर केंद्रित अरबों डॉलर के सौदों की घोषणा की. यह खबर इतनी प्रभावशाली साबित हुई कि कंपनी के शेयरों में एक ही दिन में 36% का उछाल आया. यह 1992 के बाद से ओरेकल के शेयरों में सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़ोतरी थी. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 933 अरब डॉलर तक पहुंच गया और वह ट्रिलियन-डॉलर क्लब की ओर तेजी से बढ़ने लगी.
शेयरों में इस तेजी का सबसे बड़ा लाभ ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन को मिला. कुछ समय के लिए उन्होंने टेस्ला के एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब हासिल किया. हालांकि, यह स्थिति ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रही, लेकिन उनकी कुल संपत्ति में ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया. यह सब ओरेकल की एआई रणनीति और क्लाउड सेवाओं के बड़े सौदों का नतीजा था.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयरों के इस उछाल का असर सिर्फ कंपनी के टॉप मैनेजमेंट तक सीमित नहीं रहा. ओरेकल के बेंगलुरु स्थित........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin